[PDF] विद्यार्थियों के लिए 10 बेहतरीन प्रेरक प्रसंग PDF

महापुरुषों के दैनंदिन जीवन-व्यवहार की विद्यार्थियों के लिए 10 प्रेरक घटनाओं का यह संकलन अद्भुत एवं प्रेरणादायी है। इसमें अंकित छोटे-छोटे जीवन-प्रसंग हमारे विद्यार्थियों के हृदय को मानो छू-कर जगाने का काम करते हैं। जिस प्रकार आपने बच्चों की मजेदार एवं प्रेरक बाल कहानियां PDF डाउनलोड कर पढ़ा था; उसी प्रकार आप इस पोस्ट के अंत में दिये गए डाउनलोड लिंक से विद्यार्थियों के लिए प्रेरक प्रसंग PDF डाउनलोड कर पढ़ सकते है। यों तो हर जीवन घटनाओं से आवृत होता है, मगर जीवन को ऊर्जावान और गतिशील बनाने वाली घटनाओं पर कोई पारखी आँख ही टिक सकती है। कहना न होगा, प्रेरक प्रसंगों का यह संकलन हमारी नजरों को इसी परख से आँजने का काम करता है।


विद्यार्थियों के लिए प्रेरक प्रसंग PDF

प्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों के लिए PDF
PDF Nameप्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों के लिए
PDF Size655 KB
Pages14

शिक्षाप्रद प्रेरक प्रसंग PDF तो उन विचार-दीपों का संग्रह है जिनकी लौ में सम्पूर्ण मानव स्वभाव का दर्शन होता है। विद्यार्थियों के जीवन के इन मूलभूत प्रसंगों में चेतना और करुणा के, तो कभी सौन्दर्य, दुख और संवेदना के सजीव चितराम उभरते हैं, मनुष्य की अहंमन्यता पर सीधी चोट करते हैं, मर्मस्थल को प्रभावित करते हैं और मनुष्य को अपने विचार और कार्यशैली के मूल्यांकन, सम्पादन-संशोधन की ऊष्मा देते हैं। ये प्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों के लिए हैं- अतीत से वर्तमान तक की घटनाओं में व्यक्ति के सोच और कर्म की कथाएँ, जो विचार के फौरी रूप से परे उसके अन्तःकरण की भीतरी तहों को झनझनाती हैं ।

विद्यार्थियों को प्रेरक प्रसंग क्यों पढ़ना चाहिए?

विद्यार्थियों को प्रेरक प्रसंग पढ़ने की जरूरत होती है क्योंकि इनसे उन्हें जीवन में उच्चतम सफलता हासिल करने के लिए जरूरी गुणों और योग्यताओं का पता चलता है। इन प्रेरक प्रसंगों में सफल लोगों के जीवन की कहानियां, सफलता के पीछे के कठिनाइयों और उन्हें कैसे पार किया जाता है, आदि सम्बंधित जानकारी मिलती है।

यह प्रेरणादायक प्रसंग छात्रों को सक्षम बनाते हैं उनके लक्ष्य तथा उद्देश्यों के लिए और उन्हें अपने जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके अलावा, इन प्रेरक प्रसंगों से छात्रों की मनोदशा भी उत्तेजित होती है और वे अधिक सकारात्मक रूप से सोचने लगते हैं।

विद्यार्थियों के लिए प्रेरक प्रसंगों का पढ़ना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो उन्हें अपने जीवन में लक्ष्य और उद्देश्य तथा उन्हें सफल बनाने की इच्छा को बढ़ाने में मदद करता है।

8 तरीके, जिससे विद्यार्थी अपने आप को प्रेरित कर सकते हैं

  1. विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित करें (Set specific goals): छात्रों को अपने लक्ष्यों की पहचान करनी चाहिए, उन्हें प्राप्त करने योग्य छोटे चरणों में विभाजित करना चाहिए और उनकी progress को track करना चाहिए। इससे उन्हें motivated और focused रहने में मदद मिलेगी।
  2. एक सकारात्मक वातावरण बनाएँ (Create a positive environment): अपने आप को सकारात्मक वातावरण में रखने से स्वयं को motivate करने में मदद मिल सकती है। छात्रों को खुद को सकारात्मक और supportive लोगों के बीच रहने की कोशिश करनी चाहिए और नकारात्मक प्रभावों से दूर रहना चाहिए।
  3. आंतरिक प्रेरणा पर ध्यान दें (Focus on intrinsic motivation): आंतरिक प्रेरणा वह प्रेरणा है जो भीतर से आती है, जैसे व्यक्तिगत रुचि या उपलब्धि की भावना। छात्रों को बाहरी पुरस्कारों के बजाय आंतरिक प्रेरणा पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करना चाहिए।
  4. एक दिनचर्या विकसित करें (Develop a routine): एक दिनचर्या बनाने से छात्रों में भटकाव की संभावना कम हो जाती हैं। इसमें अध्ययन, व्यायाम और अन्य गतिविधियों के लिए विशिष्ट समय निर्धारित करना।
  5. छोटी उपलब्धियों का जश्न मनाएं (Celebrate small achievements): छोटी-छोटी उपलब्धियों का जश्न मनाने से छात्रों को प्रेरित रहने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
  6. व्यवस्थित रहें (Stay organized): विद्यार्थियों को व्यवस्थित रहने से अपने ऊपर नियंत्रण महसूस होता है और तनाव कम होता है। इसमें एक प्लानर रखना, टू-डू लिस्ट बनाना और एक साफ-सुथरा स्टडी स्पेस रखना शामिल हो सकता है।
  7. मदद लें (Seek support): दोस्तों, परिवार या शिक्षक से मदद लेने से छात्रों को प्रेरित रहने और अकेले कम अकेलापन महसूस करने में मदद मिल सकती है। वे सहायता के लिए अध्ययन समूहों (study groups) या ऑनलाइन समुदायों (online communities) में भी शामिल हो सकते हैं।
  8. प्रेरणा प्राप्त करें (Find inspiration): समान लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले अन्य लोगों से प्रेरणा प्राप्त करने से छात्रों को प्रेरित रहने में मदद मिल सकती है। वे सफलता की कहानियां पढ़ सकते हैं, प्रेरक वीडियो देख सकते हैं या सलाहकारों (mentors) से बात कर सकते हैं।

कुछ अन्य अच्छी बातें

कुछ वन्य-जीव जन्म लेने के कुछ देर बाद ही चलने-फिरने लगते हैं एवं जल-जन्तु तो प्रायः जन्म के तुरन्त बाद ही तैरने लग जाते हैं, किन्तु इसके विपरीत सब प्राणियों में श्रेष्ठ कहलाने वाला मानव !

मानव-शिशु अत्यन्त निरीह व निर्बल अवस्था में, सहायता के लिए चीखता-चिल्लाता हुआ इस धरा-धाम पर अवतरित होता है। विनां मानव-सहायता के उनका जीवन धारण कर पाना भी असम्भव होता है।

फिर भी सामान्य पशु-पक्षी एवं जल-जन्तु आदि अपनी उछल-कूद, भाग-दौड़, उड़ान तथा तैराकी-कला का विशेष विकास नहीं कर पाते। जन्म से मृत्यु पर्यन्त उनकी सभी विद्याओं का ज्ञान प्रायः जहाँ का तहाँ ही विद्यमान रहता है, जबकि सहायता पाकर मानव-शिशु ज्यों-ज्यों बढ़ता जाता है त्यों-त्यों वह विभिन्न विद्याओं व कलाओं के द्वार पर दस्तक देने लग जाता है। जब वह तैरना सीखता है तो तैराकी में इतना निपुण, इतना पारंगत हो जाता है कि उसकी क्षमता और योग्यता के आगे बड़े-बड़े दिग्गज जल जन्तु भी कान टेक जाएं। जब वह उड़ान भरना शुरू करता है तो अन्तरिक्ष की उन ऊँचाइयों को छू लेता है जिनको सबसे अधिक उडाकू समझे जाने वाले पक्षियों के पुरखे भी न छू पाये हों ।

मानव में विकास की सारी सम्भावनाएं विद्यमान होने पर भी किसी महामानव के जीवन का ज्यों का त्यों अनुकरण कर पाना तो कठिन ही नहीं, वरन् असम्भव ही है, किन्तु एक सफल व्यक्ति और अच्छा इन्सान बनने के लिए विभिन्न महापुरुषों के जीवन में घटी कुछ विशिष्ट घटनाओं से प्रेरणा लेकर जहाँ विनम्रता, ईमानदारी, सचाई, उदारता, क्षमाशीलता, कृतज्ञता, धैर्य, प्रेम, सौजन्य, भ्रातृ-भाव आदि मानवीय सद्गुणों का समुचित विकास किया जाना सहज सम्भव है, वहीं क्रोध, दैन्य, अंहकार, अवसाद, दुर्विवार और कुचेष्टा आदि दुर्गुणों का त्याग भी सम्भव है।

आशा करता हूँ, विद्यार्थियों के लिए प्रेरक प्रसंग PDF मात्र विचार के लिए ही नहीं, मानवीय जीवन के व्यापक सन्दर्भों में अपनी कार्यशैली के नये वातायन खोलने की प्रेरणा देंगे।

REPORT THIS PDF
If the download link of this PDF is not working properly, download time taking too long, link is broken or you find it as Copyright material, please mail us at helloonlinegyani@gmail.com or report it through our Contact Us page. If we find any problem with this PDF, we will fix it or remove it within 24 hours.